Ncert Solutions for Class 6 Vasant Chapter 4 चाँद से थोड़ी सी गप्पे

Ncert Solutions for Class 6 Vasant Chapter 4 चाँद से थोड़ी सी गप्पे

पाठ - 4 चॉद से थेड़ी सी गप्पें (शमशेर बहादुर सिंह)

प्रश्न अभ्यास

प्रश्न 1: 'आप पहने हुए हैं कुल आकाश के माध्यम से लड़की कहना चाहती है कि

(क) चाँद तारों से जड़ी हुई चादर ओढ़कर बैठा है।

(ख) चाँद की पोशाक चारों दिशाओं में फैली हुई है ।

तुम किसे सही मानते हो ?

उत्तर 1: चाँद तारों से जड़ी हुई चादर

ओढ़कर बैठा है। क्योंकि आकाश में टिमटिमाते तारे ऐसे लग रहें हैं मानो किसी रेश्मी चादर में मोती जड़े हों और आकाश में निकला चाँद भी ऐसा ही लग रहा है मानो उसने तारों की चादर ओढ़ रखी हो ।


प्रश्न 2: कवि ने चाँद से गप्पें किस दिन लगाई होंगी ? इस कविता में आई बातों की मदद से अनुमान लगाओ और कारण भी बताओ।

दिन कारण

पूर्णिमा ________________________________________________________

अष्टमी से पूर्णिमा के बीच_____________________________________________

प्रथमा से अष्टमी के बीच______________________________________________

उत्तर 3:

दिन कारण

पूर्णिमा : इस दिन चाँद पूरा गोल नजर आता है ।

अष्टमी से पूर्णिमा के बीच : इस समय चाँद तिरछा नजर आता है ।

प्रथमा से अष्टमी के बीच : इस समय चाँद पतला नजर आता है । मेरे विचार से कवि ने चाँद से गप्पें अष्टमी से पूर्णिमा के बीच लगाई होंगी ।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.